विधानसभा चुनाव 2025 में नागरिक के मुद्दे पर चर्चा का हुआ आयोजन


जहानाबाद
जनमुक्ति आंदोलन कार्यालय डॉ विनयन आश्रम ग्राम नवादा में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नागरिक के मुद्दे पर चर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जन मुक्ति आंदोलन के महासचिव हरिलाल प्रसाद सिंह ने की इस कार्यक्रम में गांव-गांव से आए हुए महिला पुरुष कार्यकर्ता ने भाग लिया इस चर्चा में भाग लेते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम चुनाव को गंभीरता से नहीं लेते इसलिए आपके जीवन के मुद्दे अधिकार को खत्म करते जा रही है राजनीतिक पार्टिया वक्ताओ के रूप में बोलते हुए संस्कृति कर्मी अनीश अंकुर जी ने कहा कि जो पार्टी आपके भारत के संविधान को बदलना चाहती है उसको हराना है एवं अन्य पार्टियों पर नागरिक के मुद्दे के सवाल पर दबाव बनाना है जन् मुक्ति आंदोलन के उपाध्यक्ष अनिल राय ने कहा की जन्म से लेकर मृत्यु तक हम राजनीतिक के आगोश में है यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि अपना काम करने के लिए सरकार कर्मचारी बहाल करती है जनता अपना काम करने के लिए पंचायत से लेकर देश के पैमाने पर प्रतिनिधि को चुनते हैं लेकिन वह प्रतिनिधि हमारी बात नहीं करते ।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जनमुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आई ए एस व्यास जी ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि क्या करते हैं यह पता नहीं चलता अगर सरकार के फैसले को लागू नही करा सकते तो लोगों को उसको वोट देने के लिए सोचना चाहिए बिहार की सरकार के द्वारा जब मैं प्रधान सचिव के पद कार्यरत था उसी समय भूमि विहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन पक्का मकान बनाने हेतु देने का कानून बना हुआ है, लेकिन स्थानीय प्रतिनिधि आज तक इसको लागू करने की दिशा में विधानसभा के अंदर प्रयास नहीं किया यह बहुत खेद की बात है जन मुक्ति आंदोलन का यह प्रयास होगा कि गांव-गांव में वोट मांगने जो भी प्रतिनिधि आते हैं उनसे अपने मुद्दे की बात को रखिए और उनसे पूछिए कि गांव-गांव में मजदूर, किसान, काश्तकार, अल्पसंख्यक, महिला के विकास के लिए आपका मुद्दा क्या है विगत 5 वर्षों में आपने विधानसभा में क्या-क्या नागरिक मुद्दे उठाए हैं ,जनमुक्ति आंदोलन सभी साथियों से अपील करता है कि गांव गांव में नागरिक मुद्दे की पहचान कर आने वाले विधानसभा में इसको पुरजोर तरीके से उठाने का कार्य करें। इस कार्यक्रम में जन मुक्ति आंदोलन के उपाध्यक्ष संत प्रसाद, कुणाल कुमार, भीम सिंह, शमशाद आलम, विश्वनाथ यादव, सुदर्शन कुमार शिक्षक युवा राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष डॉ रविकांत कुमार, ने कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ी उस तरह से गरीब मजदूरों को मजदूरी में वृद्धि नहीं की गई है एवं गरीब को मिलने वाले वृद्धा पेंशन मे वृद्धि नहीं की गई इतना ही नहीं कमजोर वर्ग के बच्चे जिन्हें छात्रवृत्ति मिला करता था उसको बंद करके स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कर दिया गया जिस पर ब्याज लगता है सामाजिक चिंतक गजेंद्र शर्मा सिबाया देवी उर्मिला देवी पंचायत समिति सदस्य पूर्व वार्ड सदस्य संगीता देवी सहित अन्य वक्ताओ ने भी भाग लिया।