श्री रामजन्म भूमी आंदोलन के एक और योद्धा महेश कुमार शेखर (ग्राम क्याल) का हुआ निधन, आंदोलन के समय लगातार अरवल जहानाबाद संयुक्त जिला के विहिप के थे जिलाध्यक्ष


*दिनांक 8 जून को हुआ था निधन, 19 जून को उनका हुआ श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक गांव में किया गया आयोजित*
*जिला कला एवम सांस्कृतिक मंच तथा नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित पाक्षिक काव्य सम्मेलन में 15 जुन को किया जायेगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम*
जहानाबाद
श्री रामजन्म भूमी आंदोलन जहानाबाद के प्रमुख स्तम्भ रहे अरवल जिले के क्याल ग्राम निवासी महेश कुमार शेखर का निधन 8 जुन 2025 को हो गया । महेश कुमार शेखर जी अपने पीछे भरा- पुरा परिवार छोड़कर गये है । इनके दो पुत्रो में अजय कुमार शेखर तथा अजीत कुमार शेखर है । अजीत कुमार शेखर पत्रकारिता से जुडे है ।
श्री रामजन्म आंदोलन में विश्व हिन्दु परिषद के जिला महामंत्री रहे संतोष श्रीवास्तव ने बताया 1984 से 1994 तक महेश कुमार शेखर विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष के पद पर रहे ।
महेश कुमार शेखर अयोध्या आंदोलन में कारसेवक के रूप में हर बार अयोध्या गये थे। आंदोलन के क्रम में कई बार गिरफ्तारी भी दिया । विवादित ढांचा टूटने के बाद जब विहिप पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा ,जिलाध्यक्ष के रूप में उस समय भी कार्य जारी रखा।
उन्हें विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री अशोक सिंघल , उस समय के बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक विनय कटियार तथा साध्वी रितम्भरा के कार्यक्रम के अध्यक्षता करने का भी सौभाग्य प्राप्त था।
ज्ञात हो महेश कुमार शेखर जनसंघ के समय से सक्रिय रहे थे। महेश जी भाजपा के भीष्मपितामह कैलाशपति मिश्र के काफी नजदीक रहे ।
इनके निधन पर विहिप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रहे अजीत शर्मा , विहिप नेता मुंशी प्रसाद निषाद , आलोक कुमार , श्याम सुन्दर शर्मा ,राम विनय शर्मा , अधिवक्ता जीतेन्द्र शर्मा, राम सिधासन सिह ,भाजपा जहानाबाद के जिलाध्यक्ष रहे तिलकदेव शर्मा अवधेश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
जिला कला एवम सांस्कृतिक मंच तथा नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित विश्व संगीत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संध्याकाल 5 बजे विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व महेश कुमार शेखर को श्रद्धांजलि अर्पित किया जायेगा।