शहर के वार्ड नंबर 18 में पानी टंकी की सप्लाई का तार चोरों ने काटा, सप्लाई ठप – लोग परेशान


जहानाबाद
शहर के वार्ड संख्या 18, दरधा नदी के समीप स्थित पानी टंकी की सप्लाई व्यवस्था इन दिनों बाधित है। इसकी वजह है 14 जून की रात अज्ञात चोरों द्वारा टंकी के सप्लाई तार की चोरी।
घटना की जानकारी पम्प संचालक रौशन कुमार को सुबह हुई जब वे रोज़ाना की तरह टंकी संचालन के लिए पहुँचे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना संबंधित ठेकेदार को दी। ठेकेदार द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई, जिसके बाद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेकिन आज तक तार नहीं जोड़ा गया है, जिससे वार्ड के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के निवासियों ने शिकायत की है कि जल जीवन मिशन के तहत बनी यह टंकी अब तक नियमित रूप से पानी नहीं दे पाई है, और अब तार चोरी के बाद पूरी व्यवस्था ठप हो चुकी है।
स्थानीय निवासी गर्मी और उमस के बीच पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। नगर परिषद से लेकर ठेकेदार तक लोगों ने कई बार संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।