शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में मनाया गया योगा दिवस


जहानाबाद
शांतिकुंज पब्लिक स्कूल ,गिरजा नगर ,घोसी रोड ,जहानाबाद एवं शांतिकुंज किड्स स्कूल ,शास्त्री नगर, जहानाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।उन्होंने अपने उद्बोधन में में कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना जो तन और मन को स्वस्थ रखने का एक आसान तरीका है। योग करने से व्यक्ति में एक नई शक्ति का संचार होता है ,जो आपके पूरे शारीरिक अंग को स्वस्थ रखने का कार्य करता है। साथ हीआपके शरीर के सात चक्र को प्रभावित करता है। इस अवसर पर विद्यालय योग शिक्षक श्री रविशंकर सिंह द्वारा बच्चों को सूर्य नमस्कार, पद्मासन, वज्रासन ,भुजंगासन ,अनुलोम विलोम ,भस्त्रिका इत्यादि का अभ्यास करवाया गया।उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं सभी शिक्षक गण एवं सभी विद्यालय आर्मी ने भी योगाभ्यास किया।