सगासा संघर्ष समन्वय समिति जहानाबाद का आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज


जहानाबाद
प्रदेश संघ की अवाहन पर सगासा संघर्ष समन्वय समिति जहानाबाद के बैनर तले आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत किया गया जिसमें हम सभी आवास कर्मी उपस्थित हुए। आज संघ के प्रवक्ता नीरज कुमार के द्वारा बताया गया कि हमलोगों का अल्प मानदेय (ग्रा० आ० पर्यवेक्षक का करीब 22,000/- के लगभग, प्रखण्ड लेखापाल का करीब 18000/- के लगभग एवं ग्रामीण आवास सहायक का करीब 13000/-के लगभग) में किस तरह गुजर बसर होता है वो शब्दों में व्या नहीं किया जा सकता। प्रवक्ता महोदय के द्वारा 16 सुत्री माँगों में प्रमुख मांग मानदेय वृद्धि और स्थायीकरण पर जोर देते हुए सभी साथियों को धरना पर डटे रहने का पुर-जोर तरीके से समर्थन किया। जिला उपाध्यक्ष अनील कुमार के द्वारा बताया गया कि धरना स्थल पर ही कल दिनांक 23 जून 2025 को मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे । आज जिला संघ के द्वारा माननीय सांसद महोदय काराकाट एवं माननीय विधायक घोषी विधानसभा- 217 से शिष्टाचार मुलाकात गाँधी मैदान जहानाबाद के पास किया गया और 16 सूत्रि-मांग पत्र सौंपा गया एवं हमारी माँगो को सरकार के समक्ष रखने हेतु आग्रह किया गया।
कारगिल चौक पर आज की अनिश्चित कालीन धारणा में पंकज कुमार, अजीत कुमार, नुरुल होदा, पिन्टू कुमार, राजीव कुमार, राज कुमार राय, रजनीश कुमार वरनाला एवं सातों प्रखण्ड के आवास कर्मी उपस्थित हुए।