सांस्कृतिक कर्मी विकास कुमार की पुण्यतिथि मनाई गई।


जहानाबाद
विकास कुमार जिनका पैतृक गांव जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के भाने बीघा गांव में था, ये भाकपा माले के सदस्य ,सांस्कृतिक कर्मी तथा छात्र नेता थे। 6 जून 2003 को पटना से घर आने के क्रम में रेल दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई ।
ये बहुत ही होनहार एवं संस्कृत कार्यों में कम उम्र में ही दक्षता हासिल कर लिए थे, इसलिए समाज के हर तबके में इनकी पहचान एवं खासकर छात्रों में सांस्कृतिक कार्य संचालन में इनकी पूछ और पहुंच थी।
हर वर्ष इन्हें याद करते हुए भाने बिगहा गांव में स्मारक पर इनके परिजन समेत पार्टी के नेता कार्य करता पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
आज उनके शहादत की 22 वीं वर्षी था इस मौके पर पार्टी जिला कमेटी के सदस्य तथा मखदुमपुर प्रखंड के सचिव धनेश्वर मांझी ,विकास जी के साथ काम करने वाले माले नेता तब छात्र थे वकटेश शर्मा, माले प्रखंड कमेटी सदस्य अशोक दास तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा इनके पिता सहित उनके परिजन श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए
सबसे पहले उनके सम्मान में स्मारक पर झंडा फहराया गया तत्पश्चात 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा इनके प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई।