सांसद ने अनुज निराला को मनोनीत किया दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य


राजद नेताओं ने कहा कुशवाहा समाज को मिला सम्मान
जहानाबाद ।सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने राजद के वरिष्ठ नेता अनुज प्रसाद निराला को दूरसंचार सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत किया है ।दूरसंचार विभाग महत्वपूर्ण पद पर मनोनयन के बाद दूरसंचार विभाग के जेनरल मैनेजर ने गया के डेल्टा होटल में 25 जून को होने वाली दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में आमंत्रित किया है । राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पार्षद अनुज कुमार निराला ने अपने मनोनयन को लेकर जहानाबाद के सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव का आभार जताया है और कहा है कि सांसद सुरेंद्र यादव कुशवाहा समाज को सम्मान देकर तेजस्वी यादव के ए टू जेड के सपनो को साकार किया है।सांसद की पहल से ना सिर्फ समाज में सकारात्मक संदेश जायेगा बल्कि राजद को मजबूती भी मिलेगी ।उन्होंने साथ ही साथ राजद के राज्य परिषद में सदस्य बनाए जाने पर लालू प्रसाद यादव तेजस्वी और सांसद सुरेंद्र यादव का आभार जताया है। इधर सासंद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव राजद प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव,राजद नेता बैकुंठ यादव,पप्पू मल्लिक , पिंटू उर्फ छोटू यादव,सतीश यादव, अनिल पासवान और संजय यादव ने कुशवाहा समाज के नेता अनुज प्रसाद निराला को बधाई देने के साथ साथ सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के प्रति आभार जताया है।