साइंस फॉर सोसायटी जहानाबाद की बैठक सम्पन्न बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 की तैयारियों पर हुआ विचार-विमर्श


जहानाबाद। साइंस फॉर सोसायटी, जहानाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को स्थानीय परिसदन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उच्च विद्यालय हरिदासपुर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने की।
बैठक में विशेष रूप से इस वर्ष के राज्यस्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के घोषित मुख्य विषय खाद्य सुरक्षा एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर गहन चर्चा की गई। साथ ही उपविषयों की जानकारी भी साझा की गई, जिसमें खाद्य सामग्री का बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिष्करण, जैव विविधता का संवर्धन एवं सतत उपयोग, खर-पतवार का अध्ययन और वैकल्पिक उपयोग, मिट्टी का संरक्षण और प्रबंधन, और मौसम, जलवायु एवं कृषि जैसे प्रमुख उपविषय शामिल हैं। वक्ताओं ने बताया कि इन उपविषयों के अंतर्गत बाल वैज्ञानिक स्थानीय और वैश्विक समस्याओं के समाधान सुझाएंगे और विज्ञान पद्धति यथा अवलोकन, प्रयोग, विश्लेषण और निष्कर्ष
का प्रयोग कर शोध निबंध और परियोजनाएं विकसित करेंगे।
बैठक में संगठन के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पवन कुमार सिंह को सचिव और अंजनी कुमार उपाध्याय को कार्यालय सचिव के रूप में नामित किया गया। साथ ही कई नए सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया ताकि कार्यक्रम की सफलता के लिए एक मजबूत और सक्रिय टीम बनाई जा सके।
बैठक में यह भी तय किया गया कि साइंस फॉर सोसायटी, जहानाबाद की वार्षिकी प्रकाशित की जाएगी, जिसमें जिले के विज्ञान से संबंधित प्रमुख कार्यक्रमों, विद्यालयों की उपलब्धियों और बाल वैज्ञानिकों की परियोजनाओं का संकलन होगा। यह वार्षिकी जिले के सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अन्य बच्चे भी प्रेरित हों और विज्ञान में उनकी रुचि बढ़े।
बैठक में संयोजक ललित शंकर पाठक, संयुक्त समन्वयक पंकज कुमार, सचिव पवन कुमार सिंह, कार्यालय सचिव अंजनी कुमार उपाध्याय, राजीव कुमार, देवान्शु दीपक, अभिषेक कुमार, सुगंधा कुमारी, अमित कुमार, शशि रंजन कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इस संकल्प के साथ किया गया कि जिले में विज्ञान शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास जारी रहेंगे और बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में शोध और खोज के लिए अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे।