राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष कि अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में एक विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया



राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष को वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया
गया जी।राष्ट्रीय महिला आयोगनई दिल्ली की अध्यक्ष विजया राहटकर का आगमन पुलिस कार्यालय, गया में हुआ है। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा उन्हें एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के अन्य सदस्यगण को स्मृतिचिह्न एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया है। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष कि अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय, गया में एक विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक (गया), नगर पुलिस अधीक्षक गया, पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित आयोग के कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे हैं। इस जनसुनवाई में जिले की विभिन्न पंचायतों, नगर क्षेत्रों एवं महिला समूहों से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई है, जिनमें महिलाओं ने अपने व्यक्तिगत, सामाजिक और विधिक मुद्दों को निर्भीकता से प्रस्तुत किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने सभी मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए संबंधित जांच पदाधिकारियों एवं अनुसंधानकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से उचित दिशा-निर्देश जारी कर त्वरित एवं न्यायसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।।