पुलिस का मादक पदार्थ विरोधी अभियान, 100 ग्राम स्मैक और 100 लीटर शराब बरामद, 8 गिरफ्तार


जहानाबाद
बिहार –पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जहानाबाद जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। यह विशेष कार्रवाई सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में देर रात पंचमुहल्ला सहित कई संवेदनशील इलाकों में की गई।
अभियान के दौरान पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक और करीब 100 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है। इस छापेमारी में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और आरोपितों पर NDPS एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह गुप्त सूचना के आधार पर की गई और आने वाले दिनों में भी नशा कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा:
“जिले में नशा तस्करी और मादक पदार्थों की बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की निगरानी लगातार जारी है।”
इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में नशे के बढ़ते जाल पर रोक लगेगी।
पुलिस की अपील:
यदि किसी को मादक पदार्थों या नशा तस्करी से संबंधित कोई सूचना हो, तो गोपनीय रूप से नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। समाज की सुरक्षा में आम नागरिकों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।