देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
पत्रकार ऐहतेशाम ने बकरीद में किया रक्तदान


जहानाबाद
बकरीद पर्व के मौके पर पत्रकार ऐहतेशाम अहमद ने रक्त की कुर्बानी देकर समाज को एक संदेश देने का कार्य किया जहां लोग जानवर की कुर्बानी देकर खुदा को खुश करते हैं और दुआ लेते है ।
वही एहतेशाम अहमद रक्त दान कर किसी पिड़ित मानव की जान बचाकर दुआ प्राप्त करते है ।ये रक्तविर भाई के जज्बे को दिल से सलाम।