पतंजलि योग समिति द्वारा निकाली गई “योगा रैली “वन अर्थ=वन हेल्थ के नारों साथ हुजूम में निकले योग प्रेमी,


जहानाबाद
“वन अर्थ वन हेल्थ” के रूप में इस बार “ग्यारहवां योगा दिवस”के पूर्ण सफलता पतंजलि योग समिति के छहों प्रकल्पों द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी स्पॉट्स कॉम्प्लेक्स से निचली रोड़ होते हुए हॉस्पिटल मोड़ से स्टेशन तक गगन भेदी ” करो योग रहो निरोग ” योग भगाए रोग ” आदि नारों के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों “योगा प्रेमी” शामिल हुए।२१ जून को मनाया जाने वाला ११ वा योग दिवस पर इंडोर स्टेडियम मलाहचक में आयोजित होने वाला योगा कार्यक्रम अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए अपील की गई।योगा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ही यह रेली निकली गई। इस संबन्ध में आज के इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वालों में डॉ उदय कुमार तिवारी अध्यक्ष, योग प्रचारक गुरु राकेश कुमार, संरक्षक संजय आर्य, पतंजलि महिला के सोशल मीडिया प्रभारी श्री मति पूनम कुमारी, अनिल कुमार सिंह, महिला अध्यक्ष रंजना कुमारी, युवा कार्यकर्ता कुंदन कुमार, नरेश शर्मा, राम प्रवेश विश्वकर्मा, शोभा कुमारी, अर्जुन पण्डित, बृज किशोर प्रसाद आदि उपस्थित हुए!””योग में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो इस पर विशेष ध्यान किया गया! आने वाले योग साधकों/ प्रेमियों को बैठने के लिए उचित स्थान/बिछावन’ पीने को शर्बत आदि की व्यवस्था की गई है! अधिक से अधिक लोग योग और प्राणायाम का लाभ ले इसके लिए प्रचार प्रसार की भी व्यवस्था की जायेगी! योग में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र/ मोमेंटो आदि भी प्रदान करने का निर्णय लिया गया! उक्त बातों की जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने दी! उन्होंने आगे बताया कि आज के समय में स्वस्थ्य शरीर और मन मस्तिष्क के लिए “योग ध्यान प्राणायाम” से बढ़कर कुछ भी नहीं है! एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क सम्भव है। जो नियमित योग करेंगे वे सदैव निरोग और युवा बने रहेगें! वे जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सुबह छः बजे से इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्य क्रम में पहुंचने की अपील की है!