प्रेस विज्ञप्ति


—————-
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) का राष्ट्रीय अधिवेशन कल बांका में- श्याम सुंदर
* अधिवेशन में होगी राष्ट्रीय कमिटी के चुनाव परिणाम की घोषणा
* पर्यवेक्षक डी एन.सिन्हा और सह पर्यवेक्षक प्रभात भूषण श्रीवास्तव सम्पन्न कराएंगे चुनाव
पटना, 14/06/2025
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्री श्याम सुंदर शरण ने बताया कि रविवार को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बांका में आयोजित किया है। इस अधिवेधन में पार्टी की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कमिटी घोषित की जाएगी।
श्री शरण ने कहा कि बांका के आर.आर.ग्राउंड में राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष सुमन की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन हम के संरक्षक व केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी करेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ अनिल कुमार, ज्योति देवी, दीपा मांझी, प्रफुल्ल मांझी के अलावा राष्ट्रीय, प्रदेश,जिला एवं प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय कमिटी के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री डी. एन. सिन्हा व सह पर्यवेक्षक श्री प्रभात भूषण श्रीवास्तव (पूर्व पुलिस पदाधिकारी) नियुक्ति पहले ही की गई थी। इनकी देखरेख में निर्वाचित राष्ट्रीय कमिटी की घोषणा अधिवेशन में की जाएगी।
श्री शरण ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर इस अधिवेशन में पार्टी पदाधिकारियों व सभी स्तर की कमिटी के अध्यक्षों को पार्टी नेतृत्व की ओर से दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर बूथ से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर हुई तैयारियों की सघन समीक्षा होगी तथा कार्यकर्ताओं व समर्थकों को उत्साहित करने के टास्क भी दिए जाएंगे।