प्रेम प्रसंग के मामले में सुलझाने गई पुलिस ने ,दो देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस किया बरामद।


*प्रभारी थाना अध्यक्ष ललित कुमार द्वारा की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता।*
रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)
शकूराबाद थाना की त्वरित कारवाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने कारवाई करते हुए दो देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग रचाई शादी, फिर रखने से इंकार करने पर महिला पहुंच गई थाना,और सुनाई आपबीती। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए , महिला के साथ पहुंच गए प्रेमी के घर,ढुढने पर, प्रेमी तो मिला नहीं लेकिन दो देशी कट्टा के साथ दो जिन्दा कारतूस बरामद हो गया।
प्रभारी थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिला अंतर्गत मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर म॑डाव निवासी महिला नासरीन खातुन ने एक लिखित आवेदन दी, उसने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाब गंज निवासी अ॑कित कुमार पिता स्व बैजू प्रसाद से करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग के उपरांत बीते 12 जून को विधि विधान से ग़ुलाब गंज शिव मंदिर में विधिवत् शादी हुई। अब अ॑कित एवं उसके परिजनों द्वारा मुझे रखने इंकार कर दिया है, तथा मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। वही उन्होंने बताया कि महिला के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुलाब गंज निवासी अ॑कित कुमार को खोजबीन करने उसके घर में पहुंचे तो खोजबीन के क्रम में ही दो देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। फलस्वरूप जब्ती सुची बनाते हुए थाना आएं और प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि हालांकि घर में महिला के अलावा कोई पुरुष नहीं मिल सका सभी फरार पाएं गए। वही उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।