प्रधान डाकघर में हुआ विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन


जहानाबाद
श्री रासबिहारी राम पूर्व डाक अधीक्षक गया प्रमंडल गया का विदाई समारोह एवं श्री अनिल कुमार सहायक डाक अधीक्षक जहानाबाद अनुमंडल का सम्मान सा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधान डाकघर जहानाबाद एवं उसके अवसर अंतर्गत उप डाकघर के डाकघर में उपस्थित हुए वरीय डाक अधीक्षक को वनावर की गुफा में मंटो भेंट कर सम्मानित किया गया सहायक डाक अधीक्षक को भी वनावर की गुफा का मोमेंटो भेंट किया गया इस अवसर पर वरीय डाक अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को बधाई दिया तथा डाक विभाग का कार्य सा समय करने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर श्री राजीव रंजन कार्यवाहक डाकपाल श्री सुधीर कुमार सिंह श्री दिलीप कुमार विपिन कुमार राजीव कुमार सुनील कुमार प्रेम कुमार पूजा पल्लवी अनु कुमारी दीप्ति प्रिया एवं वर्षा रानी एवं समस्त डाकघर में उपस्थित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास कुमार द्वारा किया गया।