पीएलबी तथा कोड़ोना थाना के सक्रियता से परिवार से भुला भटका बच्चा को बाल कल्याण समिति जहानाबाद को सोपा गया


जहानाबाद
कड़ोना हाल्ट पर 26 जून की रात में समय करीब 11:00 बजेररत मे कड़ोना थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास विधि व्यवस्था से प्रतिनियुक्ति प्रशासन को एक भूला भटका हुआ बच्चा मिला! शुक्रवार की सुबह कड़ोंना थाना के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनियुक्त अधिकार मित्र राकेश कुमार को फोन के माध्यम से सूचित किया गया सूचना मिलने पर त्वरित रूप से कड़ोंना थाना राकेश कुमार पहुंचकर अपना कर्तव्य निभाते हुए थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास पुo अo निo वीरेंद्र राय एवं अधिकार मित्र राकेश कुमार ने सभी मिलकर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम प्रिंस कुमार उम्र 15 वर्ष पिता कपिल देव शाह, ग्राम बरियारपुर, थाना बरियारपुर, जिला मुंगेर बताया बहुत पूछताछ करने के बाद फोन नंबर बताया जिस पर सभी ने संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका विघिक दृष्टिकोण से विधिक सहायता स्वरूप बच्चों को सुरक्षा दृष्टिकोण से मेडिकल जांच करवा कर सुरक्षित बाल कल्याण समिति जहानाबाद को सौंप दिया गया ताकि बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचा दिया जाए !