पी०पी० पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बिहार अंडर – 18 कबड्डी में जीता कांस्य पदक


स्थानीय प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राम के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया है। हाल ही में छपरा में आयोजित बिहार अंडर – 18 कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम के खिलाड़ियों ने जहानाबाद जिले का शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि समूचे जिले के लिए भी प्रेरणास्पद है।
यह प्रतियोगिता विगत दिनों छपरा खेल मैदान में संपन्न हुई, जिसमें बिहार राज्य के सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया था। प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल की टीम के मोहित कुमार,कन्हैया कुमार,प्रखर वत्स,हर्ष वर्मा,गोलू कुमार, अजीत कुमार सरीखे खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल, टीम भावना और अनुशासन के बल पर कई कठिन मुकाबलों में विजय प्राप्त की। सेमीफाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर के बावजूद टीम को लखीसराय से पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कांस्य पदक के लिए खेले गए निर्णायक मुकाबले में दमदार जीत दर्ज की।
टीम के कोच श्री अतुल कुमार ने बच्चों को प्रतियोगिता के लिए कई हफ्तों तक कठिन अभ्यास कराया था। उनके मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि टीम इस मुकाम तक पहुंच सकी। पी०पी० शैक्षणिक समुह के चेयरमैन डॉ० अभिराम शर्मा ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है। खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और हम हमेशा से ही खेल-कूद को शिक्षा के साथ बराबर का महत्व देते आए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय भविष्य में भी बच्चों को खेलों में प्रोत्साहित करता रहेगा।
कांस्य पदक प्राप्त करने के बाद विद्यालय में बच्चों का भव्य स्वागत किया गया।
इस शानदार उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा, समर्पण और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। ये विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और आने वाले समय में और भी उपलब्धियों के द्वार खोलेगी।