न्याय के साथ समाज का विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी


न्याय के साथ समाज का विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी
जहानाबाद i जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने व्यान जारी कर कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ समाज का चौमुखी विकास किया है, और आज वे समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को चार सौ की जगह एगारह सौ रुपए बढ़ाकर करना समाजिक सोच को दर्शाता है, उन्होंने कहा कि आज बिहार का इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी बढ़ गया है जहां पटना का मैरीन ड्राइव, सिपारा से माहुली एलिवेटेड पथांश, वहीं अशोक राजपथ पर डबल डेकर रोड निर्माण, और अब कची दरगाह विदुरपुर से राघोपुर एलिवेटेड रोड सह गंगा नदी पर पुल का निर्माण , वहीं पटना से जहानाबाद, गया, डोभी तक का फोर लेन का निर्माण कार्य हो जाने से कम समय में पटना पहुंचना अब आसान हो गया है, साथ ही यातायात का साधन अब शुलभ हो गया है वहीं जहानाबाद के राजाबजार अंडर पास का शिलान्यास,सदर अस्पताल का निर्माण कार्य , वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घोषणा, के साथ शिक्षा में व्यापक सुधार हेतु जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, पिछड़ा अतिपिछड़ा बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य कर सार्वजनिक विकास हेतु हमारे नेता का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है, इस दौरान महिलाओं को शिक्षित,व संगठित कर उनके सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में जिविका, सेविका, सहायिका, आशा, ममता, तालिम मरकज, सहित पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को आरक्षण , के साथ सरकारी नौकरियों में आरक्षण के साथ उन्हें शसक्त किया है, और आज महीलाए शिक्षित होकर आत्म निर्भर बन रही हैं वहीं समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं और आज समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़ानें से प्रदेश के एक करोड़ नौ लाख उनहत्तर हजार दो सौ पचपन लाभार्थियों को यह राशि प्रत्येक माह के दस तारीख तक सीधा उनके खाते में जाएगी, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजिक न्याय के प्रणेता बताते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है,
नवीन कुमार संवाददाता पटना बिहार