देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

नशा मुक्त भारत” की ओर दृढ़ कदम: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार आज समाहरणालय परिसर से “नशा मुक्त भारत अभियान (NAPDDR)” के अंतर्गत जागरूकता फैलाने हेतु नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता श्री ब्रजेश कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा कि समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के मार्गदर्शन तथा जिला प्रशासन की सक्रिय सहभागिता के साथ जिले में नशा उन्मूलन हेतु जन-संवाद की पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक दल द्वारा आज जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के बभना बाजार, अरवल मोड़ तथा रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थलों पर नशा विरोधी नाट्य प्रस्तुतियां की जाएँगी, ताकि विभिन्न आयु वर्ग के नागरिक विशेषकर युवाओं तक नशे के दुष्परिणामों की गहरी समझ पहुँच सके।

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियों में यह दिखाया गया कि कैसे नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति एवं सामाजिक रिश्तों को नष्ट करता है, बल्कि पूरे समाज की जड़ों को भी कमजोर करता है। संदेश दिया गया कि “नशा एक बीमारी नहीं, एक सामाजिक अभिशाप है — इससे लड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

इस कार्यक्रम में डी.आर.डी.ए. निदेशक श्री रोहित कुमार मिश्रा, एन.ई.पी. निदेशक श्री सूदर्शन कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

“नशा छोड़ें, जीवन जोड़ें।”

हर नशा सिर्फ कुछ पल की राहत देता है, लेकिन जीवनभर का अंधकार पीछे छोड़ जाता है। अपने परिवार, समाज और खुद के लिए — नशे से दूर रहें। मदद माँगना कमजोरी नहीं, जागरूकता है।

जिला प्रशासन जहानाबाद आम नागरिकों से अपील करता है कि यदि आपके आस-पास कोई व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा है, तो उसे सहायता के लिए प्रेरित करें। साथ मिलकर हम एक स्वस्थ, नशा-मुक्त और सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!