नर सेवा ही नारायण सेवा” अभियान के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन।



“
आज नई दिल्ली स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में विशालाक्षी फाउंडेशन के तत्वावधान में “नर सेवा ही नारायण सेवा” अभियान के अंतर्गत भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सेवा भाव से ओत-प्रोत आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय युवा आइकॉन एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री विशाथी भारत, समाजसेवी श्री नीलय अग्रवाल, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की राष्ट्रीय एम्बेसडर नवनी, श्री रमेश तथा ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित युवा प्रतिनिधि श्री अभाष कुमार उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने स्वयं भोजन वितरण में भाग लिया और जरूरतमंदों के बीच सेवा का संदेश प्रसारित किया। इस आयोजन का उद्देश्य अस्पताल परिसर में मौजूद रोगियों, परिजनों तथा वंचित वर्ग को ससम्मान पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना था। विशालाक्षी फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के नियमित सेवा कार्यों से समाज में मानवीय मूल्यों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।