नम आंखों से अर्जुन भारती के पार्थिव शरीर को परिजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने अग्नि को समर्पित करने के लिए विदा किया।


मखदुमपुर( जहानाबाद)
ज्ञातव्य हो कि 70 वर्षीय अर्जुन भारती जिनका पैतृक गांव जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के तरहुआ गांव में था ,ये जीवन पर्यंत जनता और पार्टी के विकास के लिए समर्पित रहे । भाकपा माले के मखदुमपुर प्रखंड कमेटी के सदस्य थे 1980 के दशक में पार्टी से जुड़े तब से लेकर अब तक पार्टी में जुड़कर किसानों मजदूरों गरीबों की मुक्ति की लड़ाई लड़ते रहे। गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद 15 जून को इन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जीवन मौत के बीच लड़ते हुए मौत से हार गए और 18 जून को 10:00 बजे रात्रि में इन्होंने अंतिम सासें ली ।इनका पार्थिव शरीर इनके पैतृक गांव लाया गया ।आज 19 जून को इनके अंतिम दर्शन के लिए उनके निकटतम परिजन से लेकर पार्टी समर्थक व पार्टी नेता इनके पैतृक गांव पहुंचे जहां पार्टी ने इन्हें लाल झंडा प्रदान करते हुए 2 मिनट मौन रहकर लोगों के साथ मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ,तत्पश्चात इनके पत्नी समेत सभी लोगों ने माला और पुष्प अर्पित किया , इनके पार्थिव शरीर को गया में अग्नि को समर्पित करने के लिए विदा किया।
उक्त कार्यक्रम में शामिल थे भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह जिला कमेटी सदस्य विनोद कुमार भारती धनेश्वर मांझी प्रभात कुमार तथा मखदुमपुर प्रखंड कमेटी के सदस्यों में सोनफि देवी ,शिवरतन सिंह, सुरेश प्रसाद गुप्ता, प्रशांत शर्मा सहित सभी प्रखंड कमेटी मेंबर उपस्थित थे। विदा करने के दरमियान कामरेड अर्जुन भारती को लाल सलाम अर्जुन भारती अमर रहे आदि आदि नारों से वातावरण गूंज उठा दूसरे तरफ उनके निकटतम परिजनों ने विदाई के दरमियान हृदय विदारक रूदन से वातावरण को गमगीन बना दिया।
उदय कुमार