नही रहे श्री रामजन्म भूमी आंदोलन के आंदोलनकारी पारस जी (टेनी बिगहा)




*नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित पाक्षिक काव्य सम्मेलन में 15 जुन को किया जायेगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम*
जहानाबाद
श्री रामजन्म भूमी आंदोलन जहानाबाद के प्रमुख स्तम्भ रहे टेनी विगहा गांव के निवासी पारस जी का आज दिनांक 14 जून के अहले सुबह निधन उनके गांव टेनी विगहा में हो गया । पारस जी अपने पीछे भरा- पुरा परिवार छोड़कर गये है । इनका एक पुत्र विनोद कुमार व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता है दुसरे उदय कुमार रेल विभाग में कार्यरत है ।एक बेटी जो अपने ससुराल में परिवार के साथ रह रही है ।
श्री रामजन्म आंदोलन में विश्व हिन्दु परिषद के जिला महामंत्री रहे संतोष श्रीवास्तव ने बताया 1984 से 1994 तक बंजरग दल ,विश्व हिन्दु परिषद , विहिप पर प्रतिबंध के बने श्री रामकार सेवा समिति के महत्वपूर्ण पदो पर रह कर कार्य किया। पारस जी विहिप के नेता द्वारिका यादव के भाई थे । अयोध्या आंदोलन में कारसेवक के रूप में हर बार अयोध्या गये थे। आंदोलन के क्रम में कई बार जेल भी गये । इनके निधन पर विहिप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रहे अजीत शर्मा , विहिप नेता मुंशी प्रसाद निषाद , आलोक कुमार , अधिवक्ता जीतेन्द्र शर्मा, राम सिधासन सिह ने श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इनके अलावे जहानाबाद सांसद प्रतिनिधि वार्ड पार्षद धर्मपालन यादव , हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सहीत वडी संख्या में लोगो ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया ।