नेहालपुर में जमीन विवाद ने लिया खूनी मोड़, एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या की कोशिश



जहानाबाद
परस बीघा थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद ने गुरुवार देर रात हिंसक रूप ले लिया। एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या की कोशिश की गई, जिनमें से सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल सभी लोगों को पहले जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
नेहालपुर गांव निवासी ओमप्रकाश का अपने बड़े भाई से जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद ने कई बार झगड़े और कहासुनी का रूप लिया था।
बीती रात करीब 2 बजे ओमप्रकाश के भतीजे सोनू कुमार ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। पहले उसने बिजली का तार फेंक कर घरवालों को करंट से मारने की कोशिश की, लेकिन जब उसमें असफल रहा, तो उसने चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी सोनू कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।