नीट परीक्षा में मानस इंटरनेशनल का जलवा, छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम





जहानाबाद (दक्षिणी)
नीट परीक्षा 2025 में मानस इंटरनेशनल स्कूल, दक्षिणी, जहानाबाद के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। स्कूल की चार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने देशभर में शानदार रैंक हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
विद्यालय की छात्रा अनिशा शर्मा (पिता – श्री लव कुमार) ने ऑल इंडिया रैंक 9642, छात्रा रागिनी राय (पिता – श्री रंजन कुमार) ने 10800 रैंक, छात्र हिमांशु रंजन (पिता – श्री संजीव कुमार) ने 15246 रैंक, और छात्रा ज़ुनी इब्राहिम (पिता – श्री इरत परवेज) ने 26413 रैंक प्राप्त कर कीर्तिमान रच दिया है।
इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही वहीं विद्यालय के निदेशक श्री निशांत रंजन ने इस अवसर पर कहा,यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह हमारी शैक्षणिक सोच और समर्पण की भी पुष्टि है। हम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई में नहीं, बल्कि मानसिक और नैतिक मजबूती के लिए भी प्रेरित करते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की है कि इन सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
एक बार फिर मानस इंटरनेशनल ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ जहानाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।