नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में टेम्पू ड्राइवर गिरफ्तार, दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


मखदुमपुर, 11 जून 2025:
टेहटा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को भेलावर थाना क्षेत्र के रामदानी गांव से टेम्पू ड्राइवर विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया।
टेहटा थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अंकित कुमार को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान अंकित कुमार ने अन्य आरोपियों की जानकारी दी, जिसके आधार पर विकास कुमार की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें भी हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुटी है और पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।