न बाजा न बाराती प्रेमी प्रेमिका ने थाने में रचाई शादीथाना परिसर में बने मंदिर में नवदंपति ने लिए सात फेरे



कुर्था (अरवल) न बाजा न बाराती नव दम्पति ने कुर्था थाने में रचाई शादी वहीं थाने में उपस्थित अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के समक्ष भगवान को साक्षी मानकर दोनों नव दंपति ने साथ जीने मरने की कसमें खाई जानकारी के अनुसार करपी थाना के शिवनगर गांव निवासी प्रमोद शर्मा के पुत्र सतीश कुमार जिनका प्रेम प्रसंग विगत कई सालों से औरंगाबाद जिले के पौथु थाना अंतर्गत सीबा गाव निवासी रामानुज शर्मा की पुत्री रिनशु कुमारी से चल रही थी हालांकि सोमवार को दोनों नब दंपति का प्रेम परबान चढ़ गया और थाने में ही दोनों ने शादी रचा ली इस बाबत प्रेमी जोड़े ने बताया कि हम दोनों के बीच विगत कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था हालांकि बिगत मार्च महीना में हम लोग बिना परिवार के जानकारी दिए हुए कोर्ट मैरिज भी कर लिया था जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग सोमवार को कुर्था थाने पहुंच गए इसके बाद कुर्था थाने में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम पीएसआई स्मिता उपाध्याय समेत कई पुलिस अधिकारियों ने दोनों प्रेमी जोड़े को थाने कैंपस में बने भगवान शिव की मंदिर में ले जाकर पूरे विधि विधान के साथ दोनों की शादी कराई और साथ जीने मरने की काम खिलाई। इस मौके पर थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी व अधिकारी के द्वारा दोनों नबदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया।