महर्षि विद्या पीठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन


(स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विद्यालय को दिया गया प्रमाणपत्र)
जहानाबाद
शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग के महत्व को बताया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ साथ छात्रों ने भी भाग लिया। दैनिक जीवन में योग के महत्व पर जोर दिया गया। इस योग शिविर में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, प्राणोध्यान, सूर्य नमस्कार आदि कई योगाभ्यास कराए गए। इस योग शिविर के दौरान विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने बताया कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास करना ज़रूरी है। यह छोटे बच्चों को धैर्य रखना और अपने लक्ष्यों के प्रति कड़ी मेहनत करना सिखाता है। योग कई बीमारियों से निपटने में सहायक है। योग मन को शांति देता है, आत्म-अनुशासन विकसित करता है और शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने भी सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि योग शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, इससे न सिर्फ शरीर में ऊर्जा बढ़ती है बल्कि शरीर से कई बीमारियां भी दूर होती हैं। इस शिविर के उपरांत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विद्यालय को योग शिविर आयोजित करने को लेकर प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इस योग शिविर में स्कूल के निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार, रौशन कुमार, मयंक राज सहित कई छात्र – छात्राएं मौजूद थे।