महादलित परिवार ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप


कुर्था (अरवल) स्थानीय थाना क्षेत्र के दरेहटा महादलित टोला में गुरुवार के अहले सुबह पुलिस द्वारा शराब को लेकर छापेमारी करने के लिए पुलिस की टीम दरेहटा गांव पहुंची थी तभी कुछ देर के बाद पुलिस और महादलित परिवार के लोगों के बीच झड़प हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम महादलित टोले में शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी जिसमें गांव के ही स्वर्गीय मुंशी मांझी के पुत्र अरुण कुमार ने पुलिस पर मारपीट कर हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। पत्रकारों को उन्होंने बताया कि पुलिस मेरे गांव में छापेमारी करने आई थी मैं खेत में काम कर रहा था तभी पुलिस की आने की सूचना के बाद में अपने घर आ रहा था तभी पुलिस द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया और मेरा हाथ तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस सादे लिवास में पुलिस गाड़ी से छापेमारी करने पहुंची थी और दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ना चाह रहा था लेकिन वह दोनों भागने में सफल रहे। इसके बाद वह दोनों लोग को ना पकड़ने के बाद वापस लौट रही पुलिस ने हमें घर के दरवाजे पर बैठा देख मुझे मारना पीटना शुरू किया जिसमें मेरा हाथ टूट गया है
इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी और उक्त युवक भागने के क्रम में गिर गया। जिससे उसका हाथ टूट गया है। पुलिस द्वारा मारपीट करने की बात बेबुनियाद है।