मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा की मनाई गई 88वीं जयंती


जहानाबाद में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र की 88 व जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर प्रतिष्ठा से जुड़े सदस्यों सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर के सिद्धांत नागरिकों ने भाग लिया सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद सहित सभी उपस्थित जनों ने बड़ी-बड़ी से उनके पहले चित्र पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर डॉ मिश्रा के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की तत्पश्चात जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने अपने संबोधन में उन्हें कुशल प्रशासक एवं जनप्रिय जनसेवक बताया उन्होंने कहा कि वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री के रूप में बिहार के विकास को गति प्रदान करते रहे और तो और बिना भेदभाव के समाज के प्रति सेवा भाव से जीवन पर्यंत समर्पित रहे अगर उनके दिल में दुर्भावना रहती तो उर्दू को बिहार में द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान नहीं करते उनके द्वारा राज्य हित में राष्ट्रहित में किए गए कार्यों को उंगलियों पर जीना जाना नामुमकिन है वह अंतिम चरणों तक मानवीय मूल्यों के रक्षक मानव अधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान जैसे संगठन से जुड़े रहे उनके विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी वे एक महामानव थे।।।।