लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िला कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने लोजपा रामविलास के सदस्यता ग्रहण किये — सत्येन्द्र रंजन


अरवल
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िला कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का मिलन समारोह आयोजित की गई । मिलन समारोह की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप शामिल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर राष्ट्रीय जनता दल के अरवल युवा प्रखंड अध्यक्ष पिंटू यादव के नेतृत्व में दर्जनों राजद के कार्यकर्ता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सदस्यता ग्रहण किया , जिसमें राकेश यादव , धर्मेंद्र यादव रमेश कुशवाहा , पुनीत पासवान , आनंद यादव , फुदन यादव , उमेश यादव मुख्य रूप से शामिल हुए । वहीं पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव रामवरत पासवान पार्टी छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सदस्यता ग्रहण किया । इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद , पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव , ज़िला उपाध्यक्ष नरेश पासवान , ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया मुख्य रूप से शामिल हुए ।