लालू प्रसाद द्वारा बाबा साहेब का अपमान उनके दलित विरोधी चरित्र का द्योतक



जहानाबाद
भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद जिला इकाई द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र को पैर तले रखकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा जो अपमान किया गया उसके खिलाफ गया मोड़ पर महाधरना का आयोजन जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश केसरी के अध्यक्षता में किया गया। धरना का संचालन जिला महामंत्री अनिल ठाकुर ने किया कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्मात्री सभा के अहम सदस्य बाबा साहेब का जीवन चरित्र समाज के सर्वांगीण विकास का पथप्रदर्शक रहा है। राजद सुप्रीमो ने उनके तैलचित्र को अपने पैर के नीचे रखकर अपने अहंकारी मानसिकता को दर्शाया है कि वह बाबा साहेब से ऊपर हैं। इससे उनकी दलितों एवं वंचितों के प्रति मानसिकता पता चलता है।बाबा साहेब का अपमान लालू प्रसाद का खुद को सत्ता का सामंत बनने की मानसिकता को दर्शाता है। उन्हें सर्वमाज से माफ़ी मांगनी चाहिए नहीं तो भारतीय जनता पार्टी उनका घेराव करेगी। लालू प्रसाद जो विगत 35 वर्षों से दलित वंचित के नकली हितैषी बनकर सत्ता का लाभ उठ रहे हैं, अपने परिवार को सत्ता में निरंतर स्थापित कर रहे हैं लेकिन बाबा साहेब एवं दलितों के प्रति उनका एक भी ऐसा उल्लेखनीय कार्य नहीं दीखता है। उनके पार्टी समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं पर बिहार में सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है। लेकिन चुनाव आते ही सबसे पहले सबसे पहले बाबा साहेब एवं दलित वंचित नजर आते हैं लेकिन विगत 35 वर्षों की राजनैतिक यात्रा में उन्हें एक भी दलित नेता को राजद का कमान सँभालने लायक नहीं समझा। अगर राजद सुप्रीमों माफ़ी नहीं मांगते हैं तो सर्व समाज बाबा साहेब के सम्मान में सड़क पर उतरेगा। एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार ने किया। महाधरना को भाजपा जहानाबाद के वरिष्ठ नेता रामसुभग शर्मा, शैलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता,अन्नपूर्णा भास्कर, सर्वेश वर्मा, नागेंद्र मेहता, मंत्री मनोज पासवान, रवि शेखर, कोषाध्यक्ष महेंद्र
कुमार,
अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र पासवान कृष्णमुरारी प्रजापति, जिला प्रवक्ता रवि शंकर चौहान, विनोद पाठक, मण्डल अध्यक्ष अमृत वर्मा, रिजू साव, रंजीत विश्वकर्मा,दिनेश कुमार, निरंजन कुमार, रणधीर कुमार, कौशलेन्द्र पाण्डेय, सिंकू देवी, संतोष चंद्रवंशी कार्यालय प्रभारी, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिबू चौधरी, शिक्षा प्रकोष्ठ अरविंद कुमार , विजय कुमार सत्कार ,रवि चंद्रवंशी
दामोदर प्रसाद, भारत चंद्रवंशी किसान मोर्चा विनोद कुमार सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।।