कुर्था में हुआ पुलिस पब्लिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन



कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अभिलाषा उत्सव हॉल में पुलिस जनता सहभागिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे अरवल एसडीपीओ कृति कमल ने कही साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में कैसे जागरूकता लाई जाए इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। चाहे वह शराबबंदी का मामला हो नशाखोरी का मामला हो या फिर बेवजह किसी को केश में फसाये जाने का मामला हो, इन सारे मामलों पर पुलिस पब्लिक से बेहतर समन्वय होनी चाहिए। साथ ही शराबबंदी को लेकर समाज में जागरूकता लाना आवश्यक है। जिस तरीके से लगातार लोग जहरीले शराब के सेवन करके असमय काल के काल में समा रहे हैं इसको लेकर लोग स्वयं जिम्मेवार हैं। चुकी राज्य सरकार द्वारा लागू शराब बंदी के बाद भी कुछ लोग जहरीले शराब का सेवन कर मौत को गले लगा रहे हैं। ऐसे में समाज को जागरूक होने की जरूरत है वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चे ड्रग्स हीरोइन जैसे नशे का सेवन कर रहे हैं ऐसे में उनके अभिभावकों को चाहिए कि आखिर उनके बच्चे कब कहां और कैसे रह रहे हैं इन सारी बातों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जगह पर इस तरीके की नशीली पदार्थ बेची जा रही है लोग इसकी गुप्त सूचना स्थानीय थाने को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और वैसे नशीले पदार्थ बेचने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी हालांकि कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम राष्ट्रगान से शुरू हुई कार्यक्रम समापन में अहमदाबाद में विवान दुर्घटना में हुए 242 लोगों की मौत को लेकर 2 मिनट के मौन रख मृत आत्मा को शांति प्रदान की गई। इस मौके पर कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह,कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पीएसआई स्मिता उपाध्याय,एएसआई चंद्रदेव महतो के अलाबे राजद नेता अनिल सोंडेक, डोमन दास, भाजपा नेता सुधीर शर्मा, रामाशीष दास, जदयू जिला प्रवक्ता चाँद मलिक, जातीय किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह नदौरा पंचायत के पूर्व मुखिया रवि शंकर कुमार प्रसाद, जिप सदस्य महेश यादव, श्रवण लाल श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम विनय सिंह के अलाबे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।