कोंग्रेस के माई बहन मान योजना का फार्म डॉ देविका सरयार मिश्र के द्वारा गया शहर के राजेंद्र आश्रम में भराया गया।


माई बहन मान से जुड़ने के लिए महिलाओं के अंदर काफी उत्साह देखा गया है।- डा गगन मिश्रा
गया जी।जिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव और गया जी टाऊन विधानसभा की भावी प्रत्याशी डॉ देविका सरयार मिश्र के नेतृत्व में और जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्र की उपस्थिति में गया टाऊन के राजेंद्र आश्रम मुहल्ले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे माई बहिन मान योजना के अंतर्गत सैकड़ों महिलाओं का फॉर्म भरा गया एवं उन्हें पंजीकृत किया गया है। इस कार्यक्रम में गया टाऊन के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ लाबी सिंह एवं जिला सचिव आयुष मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है । इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए महिलाओं के अंदर काफी उत्साह देखा गया है।महिलाएं नीतीश सरकार से परेशान दिखी और उन्होंने रोजगार न होने का दुख जताया है। डॉ देविका और डॉ गगन ने उन्हें बताया कि यही महागठबंधन की सरकार बनेगी कि रोजगार के अवसर तो मिलेंगे हीं ओर साथ प्रत्येक महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। आगे उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गया टाऊन के हर मुहल्ले में चलाया जायेगा और हर कीमत पर इस बार गया जी में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित किया जाएगा और डॉ देविका के नेतृत्व में जिला में कमसे कम 20 हजार महिलाओं को माई बहिन योजना से जोड़ा जाएगा और उनका पंजीकरण कराया जाएगा।