किसान मजदूर को दो भुजा बताते थे बाबा ब्रह्मेश्वरर,दोनों के बीच खाई पैदा करने वालों लोगों से लड़ी लड़ाई


जहानाबाद
शहर से सटे नदियावां श्रीराम मार्केट स्थित सभागार में सोमवार को प्रखर राष्ट्रवादी किसान नेता अमर शहीद बाबा ब्रह्मेश्वर उर्फ़ मुखिया जी के 13वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। ब्रह्मर्षि विकास मंच फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मे लोगों ने उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें बहूयामी व्यक्तित्व का धनी बताया। कार्यक्रम में पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मंटु मयंक जी ने मुखिया जी के जीवन चरित्र एवं उनके कुशल नेतृत्व का चर्चा कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । अगली वर्ष से उनके कार्यक्रम बलिदान दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश रंजन जी ने मुखिया जी को भूमिहार ब्राह्मण समाज का भगत सिंह बता अपने कालखंड में संघर्ष के बदौलत नक्सलियों के आतंक से किसानों को आजादी दिलाने की बात कही । संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ब्रह्महर्षी तथा कमलेश कुमार ने कहा कि मुखिया जी का मानना था कि मजदूर किसान उनके दो भुजा हैं । दोनों मिलकर काम करेंगे तो ज्यादा मजबूत होंगे। दोनों हमेशा एक दूसरे के सहयोग करते रहे।वे कभी नहीं चाहते थे कि दोनों में टकराव हो। कुछ तथाकथित लोग अपने हित में किसान मजदूर के बीच खाई पैदा करने का काम किया था । जिसे बाद में मजदूरों को भी समझ में आ गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार,राष्ट्रीय सचिव अंजनी शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा,कृष्ण मुरारी,प्रहलाद भारद्वाज अनिल शर्मा, संजीव शर्मा, राकेश शर्मा के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।