किसान की समस्या दूर करने का काम करेंगा जन सुराज : कौशिक


कुर्था (अरवल) बिहार के राजनीतिक में उभरते जन सुराज पार्टी के नेता तिलेश्वर कौशिक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की गांव में बसने वाले 70 फीसदी किसान आज भी अपने बदहाली का आंसू बहा रहे हैं न जाने कितने सरकार आते हैं और जाते हैं लेकिन किसी भी सरकार किसने की बदहाली दूर करने के लिए और किसने की विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाया जिस कारण किसान बदहाली की जीवन गुजारने पर विवश हैं खेती किसानी आज के समय में सबसे घाटे का पैसा बन गया है किसानों के फसलों का उचित मूल नहीं मिल पा रहा है जिसका विरोध सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए अब समय आ चुका है अगर सरकार हमारी बनती है तो मगध क्षेत्र के किसानों के लिए हरियाली और खुशहाली के लिए सोन नदी से पानी को पुनपुन ,दरधा फाल्गुनी आदि से आपस में जोड़ने का काम करेंगे जन सुराज पार्टी की जो यात्रा कर रही है लोगों गांव में जा जाकर इतनी धूप में भी जन सुराज पार्टी के सूत्रधारक प्रशांत किशोर को सुनने के लिए काफी संख्या में एकजुट हो रही है इससे साबित होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज की बहुमत के साथ सरकार बनने की तैयारी है आज देख लीजिए किस तरह से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गई है यह सरकार निकम्मी हो गई है भ्रष्टाचार हो गई है किसी भी विभाग में बिना रिश्वत का काम नहीं होती है अगर हमारी सरकार आती है तो यह सब भ्रष्टाचार मुक्त रहेगी।