कार्यक्रम का हुआ आयोजन


मखदुमपुर (जहानाबाद)
आज भाजपा मखदुमपुर टेहटा मंडल अंतर्गत टेहटा रेलवे स्टेशन के नजदीक देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के विकसित भारत का अमृत काल सेवा,सुशासन, गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार के अध्यक्षता में संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा किये गए कार्यो के बारे मे गुणगान किया कैसे 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने शासन का एक नया मॉडल गढ़ा. एक ऐसा मॉडल जो अब दुनिया भर के लिए समावेशी विकास का उदाहरण बन गया है इन 11 सालों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों ही बदल गईं प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आत्मा यानी गरीबों को सबसे ऊपर रखा. बिजली, पानी, शौचालय, सैनेटरी पैड जैसी बुनियादी सुविधाएं अब सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि सम्मान और आत्मविश्वास का आधार बन गई हैं. कौन यह विश्वास कर सकता था कि देश के प्रधानमंत्री लाल किला के प्राचीर से स्वच्छता का संदेश देंगे, सेनेटरी पैड जरूरतमंद महिलाओं को मिले इस विषय में इससे पहले शायद ही कभी सोचा जाता रहा है. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण, मुद्रा योजना, 112 आकांक्षी जिलों में विकास, आयुष्मान भारत, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया ये सब उसी नई सोच का हिस्सा हैं जिसने सिस्टम को सेवा में बदला किसान और नारी शक्ति , देश की सुरक्षा और विदेश नीति, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, इंफ्रास्ट्रक्चर व हेल्थ केयर का विकास, सहित उन तमाम मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखकर पिछले 11 सालों में सरकार द्वारा किये गये कामों को बेहतरीन बताया मौके पर कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र मेहता,सर्वेश वर्मा,मंडल प्रभारी मनोज पासवान,मंडल महामंत्री कृष्णा प्रसाद,उपाध्यक्ष सिधेश्वर विश्वकर्मा, सुजीत कुमार,सतेंद्र गिरी,आशुतोष विश्वकर्मा,बूथ अध्यक्ष कृष्ण मुरारी यादव, पिंटू कुमार एवं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित हुए।