कांग्रेस नेतागण का अरवल में हुआ स्वागत


अरवल
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सह बिहार कांग्रेस भू- संपदा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जमाल अहमद भल्लू का आगमन आज जिला कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में हुआ, जहाँ जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने सभी नेताओं को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया.
श्रीकृष्ण आश्रम में कांग्रेस पार्टी के अरवल जिले की भू-संपदा की समीक्षा की गई, समीक्षा मे यह बातें अरवल जिला कांग्रेस भू-सम्पदा के प्रभारी एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने बताया कि 1936 में 10 डीसमील जमीन कांग्रेस कार्यालय के लिये खरीद किया गया था, जिसमें 2018 में वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने भवन का निर्माण करवाये, भवन निर्माण में भी कुछ लोग रोडा लगाने का काम कर रहे थे, जिसे डॉ धनंजय शर्मा ने अपनी सुझ बुझ से भवन निर्माण का कार्य करने मे सफलता पाया. अरवल जिला कांग्रेस भू-सम्पदा के प्रभारी एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी श्रीकृष्ण आश्रम भवन का देखरेख व संचालन का काम करते हैं. भवन का निर्माण 2018 में वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने अपने संसाधनों से भवन बनाने का कार्य किया गया, और इस आश्रम का उद्घाटन 2020 में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा ने तत्कालीन बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास की उपस्थिति में किया है.
बिहार प्रदेश भू सम्पदा के अध्यक्ष और बिहार कांग्रेस के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने आश्रम के संचालन और देखभाल में सहयोग करने की बातें कही, जांच टीम मे जितेन्द्र गुप्ता, जमाल अहमद भल्लू, संजय भारती, बैजनाथ सिंह, वकील गुप्ता, पंचदेव राम भी थे