देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

कांग्रेस का महा अभियान हर घर झंडा एवम माई बहन मान योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित



रतनी फरीदपुर(जहानाबाद)
हर घर झंडा एवं माई बहन मान योजना के तहत रतनी फरीदपुर प्रखंड के ग्राम मिर्जापुर महादलित टोला में दर्जनों घर में पार्टी का झंडा एवं महिलाओं को फॉर्म भरवाया गया । कांग्रेस ने माई बहिन मान योजना में 2500 सौ रुपया  महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महीने देने की घोषणा की है । इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है  बाद में इसी ग्राम में एक जनाक्रोश सभा की गई । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इश्तियाक आजम  ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन आज गरीब  असहाय वृद्ध महिला को देखने वाला कोई नहीं है! जो कांग्रेस के सरकार में वृद्धा ,विधवा पेंशन मिलता था आज भी 400 रुपया मिलता है ।महंगाई चरम पर है कांग्रेस पार्टी ने महागठबंधन की सरकार बनने पर हर महीने वृद्धा पेंशन 1500 रुपए एवम् महिलाओं को 2500रुपए देने का वादा किया है आप महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए आने वाले विधानसभा में भारी मतदान करे और डबल इंजन की सरकार को हटाए इस सभा में  पूर्व प्रवक्ता प्रोफेसर भूषण कुमार, प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद यादव, कन्हाई शर्मा ,तबरेज आलम , शैक आजम, आशिक इमाम समेत ग्रामीण जनता शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!