देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

कांग्रेस जिला ईकाई ने महादलित टोला दौलतपुर में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन


जहानाबाद
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष माननीय राहुल गांधी जी का जन्म दिन जिला कांग्रेस कमिटी जहानाबाद ने शहर के महादलित टोला दौलतपुर में जिला अध्यक्ष इस्तियाक आजम के नेतृत्व में केक काट कर मनाया गया।इस अवसर पर भारी संख्या में बच्चे बूढ़े महिला उपस्थित थे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आज देश में झूठ और नफरत का माहौल है ।राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर आम जनता से मिलकर उनके समस्या को सूना और उनमें जो डर था उसे दूर करने का प्रयास किया ।आज देश में संविधान पर खतरा है भाजपा की सरकार संघ का संविधान लाना चाहती है लेकिन राहुल गांधी ने देशभर में घूमकर लोगों को जागरूक किया और आम जनता ने मोदी के 400 पार का नारा को खारिज किया और बैसाखी बाली सरकार का बहुमत दिया ।राहुल गांधी ने दलित पिछड़ों को आबादी के हिसाब से नौकरी और सरकार में जगह मिलनी चाहिए इसके लिये जातिगणना की आवाज उठाई है और संसद में घोषणा किया कि हमारी सरकार बनने पर जातिगणना करवाएंगे और जिनकी जो हिस्सेदारी है उसको संसद और सरकार में जगह मिलनी है। राहुल गांधी के इस घोषणा से डरकर मोदी सरकार ने जातिगणना करवाने की घोषणा की।सरकार के सारे षडयंत्र को नाकाम करते हुए राहुल गांधी ही एकमात्र नेता हैं जो डरे नहीं और संघर्ष करते हुए मोदी जी के सामने खड़े है और देश सच्चे नेता राहुल गांधी के साथ खड़ा है। हम कांग्रेसी नेता ऐसे संघर्षशील नेता राहुल गांधी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हैं ।बधाई देने वालों में जिला कांग्रेस कमिटी के  कार्यकारी अध्यक्ष राम प्रवेश ठाकुर,प्रवक्ता प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ,कन्हाई शर्मा ,प्रोफेसर योगेंद्र यादव ,गौरी शंकर यादव ,तबरेज आलम, प्रोफेसर खलील अंसारी, कामरान हुसैन,आबिद मजीद इराकी, जयनारायण सिंह,शिव शंकर सिंह, चंद्रिका प्रशाद मंडल,सुरेन्द्र कुमार सिंह , वासिमुल्हक रुस्तम, अयूब अंसारी,सरवर सलीम, मनोज कुमार, प्रेम कुमार , जयशंकर शर्मा,विमलेश शर्मा ,दुर्गेश पांडे ,सुबोध शर्मा, अंबिका यादव, नागेन्द्र कुमार ,रामनिवास राय, विकाश कुमार, शशिकांत शर्मा, शैक आज़म शामिल थे।      भवदीय प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी जहानाबाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!