देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ सहकारिता विभाग के अधिकारियो ने किया बैठक


जहानाबाद
जिला सहकारिता कार्यालय एवं को-ऑपरेटिव बैंक के संयुक्त अभियान को लेकर  को -आपरेटिव बैंक परिसर में जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष पैक्स प्रतिनिधि को-ऑपरेटिव बैक के पदाधिकारी एवं सहकारिता के सभी पदाधिकारी के लिए एक दिवसीय सहकारिता में सहकार अभियान के तहत   एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

              जिसका उद्घाटन  जिला सहकारिता पदाधिकारी नेश गोल्ड  के द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी पैक्स अध्यक्ष पैक्स प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए  नेश गोल्ड  ने  कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता एवं सहकारी समितियां एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रही है ।इसी के तहत सहकारिता में सहकार अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि बिहार राज्य में फसल सहायता योजना धान अधिप्राप्ति समिति के सदस्य बिहार राज्य सब्जी परसंस्करण एवं विपणन योजना मुख्यमंत्री हरित कृषि सत्र योजना राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पैक्स कंप्यूटराइजेशन पैक्स में पेट्रोल डीजल आउटलेट की स्थापना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना ,पशुओं में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना ,आधारभूत संरचना गोदाम राइस मिल का निर्माण ,सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से पैक्स अध्यक्षों के बीच में प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हरित कृषि सत्र योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पैक्स में कृषि उपकरण बैंक स्थापित करना है जिसके माध्यम से लघु एवं सीमांत कृषकों की आधुनिक कृषि उपकरणों पहुंचना सुनिश्चित हो सके तथा राज्य की कृषि में मात्रात्मक एवं गुणात्मक हस्तक्षेप संभव हो इस योजना के लिए प्रथम चरण में 1927 पैक्स को अनुदान दिया गया है ।उन्होंने कहा कि कंप्यूटराइज्ड कारण योजना का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर गठित पैक्स के कार्यों को सही एवं पारदर्शी बनाने के साथ-साथ उनकी दक्षता एवं लाभ प्रदाता में वृद्धि करते हुए भविष्य में मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करना भारत सरकार के सुकृत उपरांत प्रथम चरण में 4477 पैक्स में कंप्यूटर कारण की कार्रवाई की जा रही है वर्तमान में 4231 पैक्स को गो लाईव किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के द्वारा संचालित योजना सशक्त सहकारिता समृद्ध बिहार के तहत सभी को मजबूत किया जा रहा है सभी पैक्स अध्यक्ष पैक्स प्रतिनिधि किसान को योजना के तहत लाभ उठाएं एवं सहकारिता को मजबूत बनाएं ताकि पूरे बिहार समृद्ध बन सके इसमें पैक्स अध्यक्ष पैक्स प्रतिनिधि की अहम भूमिका है ।



इस प्रशिक्षण में जिला को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक  अरूण कुमार रंजन ,  डीडीएम नाबार्ड रजनीकांत कुमार जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सुभाष वर्मा,  को -आँपरेटिव बैंक के नोडल पदाधिकारी  विजय कुमार सिंह,
कार्यक्रम का संचालन अमथुआ पैक्स अध्यक्ष एवम बैंक के निदेशक  सुर्यदेव प्रसाद ने किया । इस अवसर पर  को -आपरेटिव बैंक के निदेशक अरुण कुमार आज़ाद एवम हरि ओम कुमार। पैक्स अध्यक्ष में  ब्रज भूषण शर्मा कसवा पैक्स,  अरविंद कुमार  किनारी  पैक्स , विनोद कुमार सिन्हा मुठेर पैक्स , सुरेश यादव नौरू पैक्स , रविन्द्र शर्मा   कोकरसा पैक्स , योगेन्द्र शर्मा  पैक्स अध्यक्ष नोआवा , ललन कुमार मलाठी पैक्स अध्यक्ष  सहित जिले के दर्जनों पैक्स अध्यक्ष पैक्स प्रबंधक सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं को-ऑपरेटिव बैंक के पदाधिकारी सहकारिता विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!