जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न


जहानाबाद
आज समाहरणालय, जहानाबाद में जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय द्वारा की गई।बैठक में भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री शशिकांत कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, गया एवं जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, नगर परिषद, जीविका, कृषि, शिक्षा, जल संसाधन सहित अनेक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री शशिकांत कुमार , वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आगामी वर्षाकाल वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त समय है, और बिहार सरकार द्वारा पूरे राज्य में 5 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी विभागों, संस्थानों और आम नागरिकों की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है।
जहानाबाद में कुल चार नर्सरियाँ कार्यरत हैं, जहाँ से पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे यथासंभव आकलन कर अधिकाधिक वृक्षारोपण में सहयोग दें। विशेषकर जीविका समूहों के माध्यम से पिछले वर्ष 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण सफलतापूर्वक किया गया था, जिसे इस वर्ष और बेहतर किया जाएगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि आगामी 5 जून, 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों, पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण अभियान, तथा जनसंवाद आयोजित किए जाएंगे।
इस वर्ष का थीम है –प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं। इसके अंतर्गत प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभावों पर जनचेतना फैलाई जाएगी तथा इसके विकल्पों को बढ़ावा दिया जाएगा।