जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय


जहानाबाद
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त डॉ.प्रीति की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनस्वास्थ्य और ग्रामीण स्वच्छता को लेकर निर्णय लिए गए।
💠 स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के आलोक में सूचना शिक्षा संचार पर विशेष केंद्रित करते हुए सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छता से संबंधित साईनेज बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया है l
💠 जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सभी हितधारकों को निर्देश दिया गया कि सभी पंचायत भवन, सभी आंगनवाड़ी, सभी स्वास्थ्य सुविधा केंदों पर, सभी विद्यालयों में , सभी पंचायत भवन में तथा संबंधित ग्रामीण हाट बाजारों में स्वच्छता/ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे l ( यथा- शौचालय विद्यालय में महिला एवं पुरुष के लिए अलग शौचालय पंचायत भवनों में महिला एवं पुरुष के लिए अलग शौचालय , आंगनवाड़ी में शौचालय की उपलब्धता इसके अलावा सभी संस्थाओं में कचरा निपटान के लिए डस्टबिन की उपलब्धता तथा कार्यालय परिषद के 5 मीटर के आसपास संपूर्ण स्वच्छ रखने हेतु निर्देश दिया गया)
💠 ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सशक्त करने हेतु सभी वार्डों से कचरा उठाव और उसका भौतिक सत्यापन प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
💠 बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायतों में अब धूसर जल तथा मलिन जल प्रबंधन के तहत मिनी एस.टी.पी तकनीक का निर्माण किया जाएगा जिससे ग्राम पंचायत में खुले में बह रहे गंदे पानी या गंदा जल जमाव की समस्या से निदान मिलेगी । इस तकनीक के प्रयोग से गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा तथा उसे पुन: इस्तेमाल योग्य बनाया जाएगा l
💠 जिले के हुलासगंज में गोबरधन योजना के अंतर्गत निर्मित बायोगैस संयंत्र का तकनीकी निरीक्षण कराते हुए यथाशीघ्र संचालित करने का निर्णय भी समिति द्वारा लिया गया।
💠 जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि पंचायत भवन तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र में सभी स्वच्छता संबंधी सुविधाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें l साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों कार्यक्रमों का लगातार अनुश्रवण करें l
💠 समेकित (कॉम्प्रिहेंसिव) योजना बनाई जाए, जिससे योजना दोहराव की स्थिति से बचा जा सके और सरकारी संसाधनों का सही उपयोग सही उद्देश्य पर हो। साथ ही, जिला स्तर पर इन योजनाओं की केंद्रीय रूप से निगरानी (सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग) की व्यवस्था की जाए।
बैठक में डी.आर.डी.ए निदेशक, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), डीपीएम जीविका , डीपीएम स्वास्थ्य , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक एवं जिला सलाहकार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।