जहानाबाद सदर अस्पताल में सिविल सर्जन ने किया जच्चा-बच्चा किट का वितरण, नवप्रसूता महिलाओं को मिली बड़ी राहत


जहानाबाद
जहानाबाद सदर अस्पताल में जननी बाल स्वास्थ्य योजना के तहत हाल ही में प्रसव कर चुकी महिलाओं के बीच जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने किया। इस मौके पर कई स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।
डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की इस योजना का उद्देश्य नवप्रसूता माताओं और नवजात शिशुओं की देखभाल को सरल और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि यह किट जरूरतमंद महिलाओं को दी जा रही है, जिनका हाल ही में अस्पताल में प्रसव हुआ है।
किट में शामिल हैं आवश्यक सामग्री:
सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि जच्चा-बच्चा किट में माँ और शिशु दोनों के लिए जरूरी सामान जैसे कि गर्म कपड़े, साबुन, सैनिटाइज़र, नैपकिन, तौलिया, बेबी ऑयल, डायपर, कंबल आदि शामिल हैं। इससे महिलाओं को प्रसव के बाद की अवधि में स्वच्छता और पोषण बनाए रखने में मदद मिलेगी।
महिलाओं ने जताया आभार:
किट पाकर कई लाभार्थी महिलाओं ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह किट वास्तव में उनके लिए बेहद उपयोगी है और इससे उन्हें शुरुआती दिनों में काफी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय पहल:
सिविल सर्जन ने बताया कि आने वाले दिनों में इस योजना के तहत और अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाने की योजना है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि हर प्रसूता को आवश्यक सहायता और सुविधा समय पर मिले, जिससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
यह पहल स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो मातृत्व को गरिमा और सम्मान के साथ सुरक्षित रखने की दिशा में काम कर रही है।