जहानाबाद जिला जदयू कार्यालय में प्रखंड एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


*जदयू 29 जून से पंचायत स्तरीय बैठकों का करेगा आयोजन*
जहानाबाद
जहानाबाद जिला जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय में दिनांक 25/06/2025 को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा ने की। इस बैठक में जिले भर के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों की उपस्थिति रही। बैठक का उद्देश्य संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना पर मंथन करना था।
बैठक में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर चंद्रवंशी, जिला संगठन प्रभारी श्री प्रभात रंजन एवं घोसी विधानसभा प्रभारी श्री अरुण पटेल उपस्थित रहे। तीनों नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया और संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 29 जून से जिले की सभी पंचायतों में जदयू की पंचायत स्तरीय बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के अंतर्गत पंचायत स्तर पर पार्टी की सक्रियता को बढ़ाना, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना, एवं संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना मुख्य उद्देश्य रहेगा।
बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा, हमें संगठन की जड़ों को और गहरा करना होगा ताकि जनता का विश्वास और अधिक दृढ़ हो सके। पंचायत स्तरीय बैठकें न सिर्फ कार्यकर्ताओं को जोड़ने का माध्यम होंगी, बल्कि जनता से सीधे संवाद स्थापित करने का भी अवसर प्रदान करेंगी।
जदयू जिलाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा ने कहा,यह बैठक संगठन के प्रत्येक स्तर की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए था।29 जून से शुरू होने वाली पंचायत स्तरीय बैठकों के माध्यम से हम जदयू की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुँचाएंगे। सभी प्रखंड व प्रकोष्ठ अध्यक्षों को इस दिशा में सशक्त भूमिका निभानी होगी।
जिला संगठन प्रभारी श्री प्रभात रंजन ने कहा,कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही संगठन की असली ताकत है। हमें अपनी रणनीति को जमीनी स्तर पर लागू करते हुए पंचायत स्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। डिजिटल और प्रत्यक्ष माध्यमों से जनसंपर्क बढ़ाया जाएगा।
उपस्थित नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा,जदयू एक विचार और सिद्धांत आधारित पार्टी है। हमें संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर काम करना है। पंचायत स्तर की बैठकें इस दिशा में निर्णायक साबित होंगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक पंचायत बैठक में स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाई जाएगी। इसके साथ ही युवाओं, महिलाओं और किसानों को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष श्री दिलीप कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में जुट जाएं। यह बैठक न केवल संगठनात्मक मजबूती का संकेत रही, बल्कि आने वाले समय में जदयू की रणनीतिक सक्रियता का भी स्पष्ट संकेत दे गई।
उपरोक्त बातें की जानकारी जदयू जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार बिकु ने