देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

हथियारबंद अपराधियों ने मजदूरों को बंधक बनाकर की लाखों की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार



जहानाबाद
5 जून 2025 की रात्रि को जहानाबाद जिले के एरकी थाना क्षेत्र में हाईवे के समीप स्थित मॉ इनफाटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गोदाम में हथियारबंद अपराधियों ने एक सुनियोजित लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय घटी जब टावर शिफ्टिंग का कार्य चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात अपराधी गोदाम में घुस आए और वहां कार्यरत मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। मजदूरों के हाथ-पैर बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद अपराधियों ने गोदाम में रखे दो ट्रैक्टरों समेत बिजली से संबंधित आठ प्रकार के महंगे उपकरणों की लूट की और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर एक लूटा गया ट्रैक्टर (माल सहित), एक अपाची मोटरसाइकिल, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक फुल डाला टेंपो, घटना में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर और एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी विरू कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), पिता- जितेन्द्र कुमार, निवासी- सरबहदा बाजार, थाना- सरबहदा, जिला- गया को गिरफ्तार किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर रामपुर और चाकन्द थानों में लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर मामले दर्ज हैं।

फिलहाल पुलिस, गया जिले की STF टीम के सहयोग से फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए गोदामों और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!