हम पार्टी ने फतेहपुर प्रखंड में 22 जुन के परिवर्तन सभा के लिए जनसम्पर्क चलाया गया


गया जी।
परिवर्तन जनसभा हेतु हम पार्टी का जनसंपर्क अभियान तेज आगामी 22 जून को फतेहपुर प्रखंड के राम सहाय उच्च विद्यालय में परिवर्तन जनसभा एवं विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का आमंत्रण है। जिसमें स्थानीय स्तर पर हो रहे विकास पर विशेष रूप से फोकस करते हुए, वैसे दलित बस्ती जिनका कच्चे का मकान है,कपड़े का मकान है ,वहां नाली गली की संपर्क पथ का अभी तक विकास नहीं किया गया है ।जिसके कारण आज भी नरकिय स्थिति में जीवन जीने को विवस है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष मांझी के साथ सभी विधायक भी शामिल होंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिंदुस्तानी एवं मोर्चा बुथ स्तर एवं पंचायत स्तर और प्रखंड स्तर पर संगठित ढांचा को मजबूती दे रहा है। आगे परिवर्तन जनसभा के माध्यम से बिगड़े 10 साल से असिन जनप्रतिनिधि जो कहते हैं कि फतेहपुर में सभी रोड नाली गली का निर्माण मेरे द्वारा किया जा चुका है ये गरीबों के साथ भद्दा मजाक है । पार्टी के प्रवक्ता है ई नंदलाल मांझी जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी रामप्रसाद मांझी राकेश कुमार संतोष सागर राजेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता गुरपा, घड़गोह,पूर्णिबाथन बरघाट कांटी सहित कई गांवों का भ्रमण किया है।