हम नेता चुन्नू शर्मा ने जिले भर के टोला सेवकों को किया सम्मानित,



शहर के ताज होटल में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन*
जहानाबाद। समाज के सबसे निचले तबके के लोगो के अधिकार, सम्मान और हक हकूक के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। जिले के हर वर्ग के लोगो को जब भी जरूरत होगी वह मुझे अपने करीब पाएगा। उक्त बातें हम के राष्ट्रीय सचिव चुन्नू शर्मा ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। वह रविवार को ताज होटल में जिले भर के टोला सेवकों को सम्मानित कर रहे थे। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के 130 टोला सेवकों को हम नेता चुन्नू शर्मा के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि टोला सेवक समाज के दलित शोषित और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं किंतु वह आज भी उपेक्षा के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगे माननी चाहिए और उन्हें भी राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाना चाहिए। चुन्नू शर्मा ने जहानाबाद में अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि जिले के को लोगों को यह समझना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी जीत क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की तरफ से हम उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपने दावेदारी पेश कर दी है और इस दावेदारी के जरूरी होने को वह साबित करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि जहानाबाद में अभी तक जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं उन्होंने केवल जनता को भरमाने का काम किया है। चुनाव के वक्त जनता से लंबे-लंबे वादे किए किंतु चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता को उपेक्षित कर दिया। आज जहानाबाद की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि जहानाबाद में आज यहां की जनता एक कर्मठ, ईमानदार, जुझारू, आम लोगों से जुड़ा हुआ और समाज के निचले तबके के दुख दर्द को समझकर उसे दूर करने वाले जनप्रतिनिधि की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि वह जहानाबाद के जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। जहानाबाद की जनता यह बखूबी जानती है। चुन्नू शर्मा ने कहा कि एक बार मौका मिला तो यहां के हर वर्ग के लोगों की समस्याओं को दूर करने का वह भरपूर प्रयास करेंगे और इसके लिए जी जान लगा देंगे। इस मौके पर समारोह को संबोधित करने वालों में हम के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, डा वीरेंद्र कुमार सिंह डा एस के सुनील , डब्लू शर्मा, सत्येंद्र मांझी सुरेंद्र मांझी, सुरेश चौधरी, सुरेंद् मांझी, अमर सोनार, मिथिलेश मांझी, रिंकू मांझी और विश्व मोहन चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।