हिंदू साम्राज्य दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज का दिनोत्सव मनाया गया ।


जहानाबाद
आज ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जी का राज्याभिषेक हुआ था।यह दिन संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरवशाली दिवस है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इसे वर्ष का छठा उत्सव मानते हुए समाज के बीच में साम्राज्य दिनोत्सव के रूप में मनाता है। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी मैदान सीताराम मंदिर के प्रांगण में छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर बौद्धिक देते हुए विभाग कार्यवाह सुनील जी ने बताया कि शिवाजी महाराज अपने राज्य का विस्तार ऐसे नहीं हुआ,एक व्यक्ति,एक सत्ता,समाज के भाग्य को हमेशा के लिए नहीं बदल सकते है। तात्कालिक विजय संपादन करने के लिए इतिहास की पुनरावृति होगी।इसलिए समाज में आत्मविश्वास जगाना जरूरी है।समाज को संगठित करना है।वहीं नगर कार्यवाह शिवमूर्ति ने कहा कि आज भी समाज के जिजीविषा और आत्मविश्वास को जागृत करना
चाहिए।प्रत्येक व्यक्ति को शिवाजी महाराज के चरित्र गुणों का अनुशरण समाज और राष्ट्र की सर्वांगीण उन्नति के लिए करना चाहिए। कार्यक्रम में बौद्धिक के पश्चात वाहन शोभा यात्रा के द्वारा पूरे नगर में हिंदू समाज को जगाने के उद्देश्य से गांधी मैदान से निकल कर काको मोड,मलहचक मोड होते हुए ठाकुरबाड़ी में समापन हुआ।