गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ, पहले दिन 103 अभ्यर्थी सफल




*प्रशासनिक मुस्तैदी से पारदर्शी ढंग से संचालित हुई चयन प्रक्रिया*
गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार, पटना द्वारा निर्गत विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के तहत आज दिनांक 19 जून 2025 को पुलिस केंद्र, जहानाबाद में शारीरिक दक्षता एवं साक्षमता जाँच परीक्षा का सफल शुभारंभ किया गया।
वरीय जिला समादेष्टा श्रीमती प्रभा कुमारी द्वारा बताया गया कि आज के दिन कुल 700 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे, जिनमें से 488 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम 1600 मीटर दौड़ में सम्मिलित किया गया, जिसमें 126 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
सफल अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं सीना माप विभागीय मानकों के अनुसार प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा की गई।
इस चरण में 17 अभ्यर्थी मापदंडों पर खरे नहीं उतरने के कारण असफल घोषित किए गए।
109 अभ्यर्थियों ने आगे की ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसे शारीरिक साक्षमता परीक्षणों में भाग लिया।
इनका चिकित्सकीय परीक्षण भी सम्पन्न किया गया, जिसमें 06 अभ्यर्थी अनफिट पाए गए।
अंततः 103 अभ्यर्थियों को दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया, जिनकी अस्थायी मेधा सूची तैयार कर जिले की NIC वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है।
सिविल सर्जन, जहानाबाद के पर्यवेक्षण में चिकित्सकों की टीम नियुक्त रही, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं सतर्कता, पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों के अनुसार संचालित की गईं।
इस संपूर्ण प्रक्रिया का संयुक्त निरीक्षण अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) श्री विनय कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री संजीव कुमार द्वारा किया गया।
उन्होंने विधि-व्यवस्था, पारदर्शिता एवं अभ्यर्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु स्थल पर सतत निगरानी की।
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने कहा कि गृह रक्षकों के चयन की यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं तकनीक-आधारित है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि योग्य अभ्यर्थी को पूरी तरह न्याय मिले। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से प्रतिबद्ध है।