फल्गु नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए, जिला पदाधिकारी ने आम लोगों को सतर्क रहने की किया अपील।


जहानाबाद
-जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल, उदेरास्थान द्वारा सूचित किया गया है कि फल्गु नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार वर्षा दर्ज की गई है। इसके फलस्वरूप फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने तथा जहानाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए उदेरास्थान बराज के गेट खोले जाने की संभावना है, जिससे डाउन स्ट्रीम में जल का बहाव तेज़ हो सकता है।
इस संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताई कि सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस बलों को तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदी किनारे तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें एवं जानमाल की सुरक्षा हेतु नदियों या इन नदियों से निकलने वाली आहर/नहर/पइन के किनारे पर नहीं जाएं । साथ ही बच्चों एवं पशुओं को विशेषतः नदियों से दूर रखें । किसी भी परिस्थिति में नदियों के शुरुआती पानी की अवस्था को देखते हुए नहाने या तैरने नहीं जाएं क्योंकि पानी के ऊपर से बढ़ने के दौरान जलस्तर में लगातार वृद्धि होते रहती है ।
उन्होंने बताई कि अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सूचना का ही पालन करें।
किसी भी आपात स्थिति में अपने नजदीकी अंचल कार्यालय, थानाध्यक्ष अथवा पाली प्रभारी, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, जहानाबाद के मोबाइल संख्या- 9905614917 एवम 9507716164 पर सम्पर्क किया करें।